December 24, 2024

12 ई रिक्शा और कचड़े के समुचित उठाव के लिए 30 तिपहिया वाहनों से नगर निगम मधुबनी में स्वक्षता अभियान शुरू:- डीएम

0

हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना करते डीएम
मधुबनी मोहन झा

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर से नगर निगम, मधुबनी के अंतर्गत शामिल क्षेत्रों में व्यापक साफ सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल में आने वाले विभिन्न वाहनों एवं आवश्यक उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए और नगर निगम के क्षेत्र विस्तार को देखते हुए अतिरिक्त वाहनों की आवश्यकता है।

आगे भी जनहित को देखते हुए आवश्यकता की अन्य वस्तुओं को नगर वासियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त, अनिल चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशानिर्देश से नगर निगम, मधुबनी अपने नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में आज 12 ई रिक्शा और कचड़े के समुचित उठाव के लिए 30 तिपहिया वाहनों को रवाना किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए भी कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। इस परिप्रेक्ष्य में आज एक बड़ी फॉगिंग मशीन को भी कार्य सम्पादन हेतु रवाना किया गया है।उक्त अवसर पर सिटी मैनेजर राजमणि कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!