महाकाली पूजा एवं श्रीमद् देवीभागवत कथा का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक
मधुबनी से मोहन झा
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत स्थित काली मंदिर के परिसर में महाकाली पूजा एवं श्रीमद् देवीभागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार से किया गया। इसको लेकर काली पूजा समिति मुरलियाचक के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में कन्याओं ने भाग लिया, कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से चलकर पवित्र सरोवर में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए दर्जनों पंडित की उपस्थिति में वेदों मंत्र उच्चारण के साथ कथा स्थल पर स्थापित की गई, इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, हर हर महादेव, माता जी की जय की जय कार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया, वही श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं पूजनोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल एवं प्रमुख रीता कुमारी, पत्रकार जीव नाथ झा मुखिया अनीता देवी,सरपंच रहमत आलम, प्रेमचंद झा जिला पार्षद अनीता देवी यादव ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समिति के संस्थापक सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने किया। उन्होंने कहा कि कथा अमृत का पान श्रद्धालु 28 अक्टूबर तक कथा बाल व्यास राम जी महाराज के द्वारा किए जाएंगे, अध्यक्ष कहा कि यहां 36वॉ काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया है, 24 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर रात में निशा पूजा का आयोजन किया जाएगा, 28 अक्टूबर को देवी भागवत की कथा समाप्त होगी एवं 29 अक्टूबर को हवन एवं विसर्जन कुमारी कन्या का भोजन कराया जाएगा। इस मौके पर जाप के प्रदेश सचिव सह समाजसेवी मदन यादव, आनंद यादव, रंजीत कुमार, चंद्र मोहन झा, कृष्ण कुमार झा,सहित कई लोग उपस्थित थे।