December 24, 2024

कांग्रेस के राष्ट्रीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाइयों की ताता

0

बधाई देते कृष्ण कांत झा गुड्डू
मधुबनी
बिहार प्रदेश नेता चुनाव अभियान समिति सदस्य प्रभारी जिला सीतामढी कृष्ण कांत झा गुड्डू ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भारी बहुमत से मल्लिका अर्जुन खड्गे के विजय होने पर उन्हें बधाई शुभकामना देते दी है। क्षीझा ने कहा की सिर्फ कांग्रेस ही एक पार्टी है जिसमें संगठन के अंदर भी आंतरिक लोकतंत्र ये हमारी पार्टी ने देश के सामने साबित किया पुरे देश में डेलिगेट स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग किया दो कैंडिडेट खड्गे जी और शशि थरूर के बिच हुए मुलाबले में 9385 कुल मत डाले गए जिनमें 416, मत अवैध घोषित किए गए
7897 मत करीब 90 % मत खड्गे जी को और 1072 मत थरूर को मिले एक तरफे मुकाबले में भारी बहुमत खड्गे जी को मिला में बधाई देता हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,भारत जोड़ो यात्रा से देश में इतिहास रचने की ओर अग्रसर जनप्रिय राष्ट्र चिंतक नेता राहुल गांधी, एवं प्रियंका गांधी जी को एवं सभी वरिष्ट नेता व कार्यकर्ताओ को लोकतंत्र में हिस्सादरी ले उचित निर्णय लेने के लिएनिर्वाचित अध्यक्ष का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है वे नौ वार विधायक रहे दो बार सांसद अभी राज्यसभा सांसद हैं श्री झा ने कहा में उम्मीद करता हुं वे अपने पद के साथ न्याय करते हुए कांग्रेस की विचारधारा व संगठन के ऐकीकरण में अपनी छाप छोड़ेंगे और गांधी परिवार के त्याग तपस्या का पुरा सम्मान करेगें

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!