महाकाली पूजा समिति मुरलियाचक के सदस्यों की बैठक आयोजित
बैठक करते समिति के लोग
मधुबनी से मोहन झा
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत स्थित काली मंदिर के परिसर में महाकाली पूजा समिति मुरलियाचक के सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने की। इस मौके पर अन्य वर्ष की बात इस वर्ष भी हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ काली पूजा मनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। वही बैठक में 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक श्रीमद् देवी भागवत कथा बाल व्यास राम जी महाराज के द्वारा आयोजन को लेकर विचार की गई ,समिति अध्यक्ष ने बताया कि यहां 1987 से ही काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है, 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का उद्घाटन एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह संयुक्त रूप से करेंगे।
इस मौके पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। 24 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर रात में निशा पूजा का आयोजन किया जाएगा, 28 अक्टूबर को देवी भागवत की कथा समाप्त होगी एवं 29 अक्टूबर को हवन एवं विसर्जन कुमारी कन्या का भोजन कराया जाएगा, उन्होंने बताया कि काली पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशाल पंडाल, स्वयंसेवकों की चयन, मनोरंजन के साधन एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है, इस मौके पर सुदीप्ठ नारायण झा रंजीत कुमार दिलीप झा कृष्ण देव पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।