जयनगर में विजिलेंस की टीम ने अलग अलग दो जगहों पर की छापेमारी
छापामारी करते विजिलेंस की टीम
,मधुबनी से मोहन झा
विजिलेंस पटना के पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से शहरी क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी की। जयनगर के वार्ड नंबर 6 निवासी विद्या नगर निवासी दिलीप महतो के घर एवं स्टेशन रोड किराना गली स्थित दुकान शामिल हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम ने छापेमारी के क्रम में बड़ी मात्रा में भारतीय और नेपाली रुपया जप्त किया है।सूत्रों ने बताया कि दिलीप महतो नेपाली रुपया विनिमय कारोबार से जुड़ा है। साथ ही सोने चांदी का दुकान भी खोल रखा है।छापेमारी के क्रम में विजिलेंस की टीम ने दिलीप महतो के घर से 17 लाख भारतीय रूपया और 21 लाख नेपाली रुपया जप्त किया है। विजिलेंस टीम के द्वारा जयनगर थाना पुलिस के मौजूदगी में दिलीप महतो के किराना गली स्थित सोने चांदी के बंद पड़े दुकान का ताला तोड़कर उसकी तलाशी ली। हालांकि दुकान से कुछ भी नही मिलने की सूचना है।
टीम को यह सूचना भी था कि दुकान में भारी मात्रा में सोना चांदी रखा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पटना से आई विजिलेंस टीम कमला रोड स्थित दिलीप महतो के घर में छापेमारी कर भारतीय और नेपाली रुपया जप्त करते हुए आयकर विभाग को सूचना दी है। आयकर विभाग के द्वारा मामले की जांच करने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। मालूम हो कि बीते माह अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में कमला रोड आर्य कुमार पुस्तकालय रोड निवासी राज कुमार पासवान के घर में छापेमारी कर करीब 35 लाख भारतीय और नेपाली रुपया जप्त किया गया था। राज कुमार पासवान भी नेपाली रुपया विनिमय का कारोबारी है। एक महीना के अंदर शहर के दो नेपाली रुपया विनिमय कारोबारी के यहां छापेमारी कर रूपया जप्त करने की हुई घटना से इस कारोबार से जुड़े कारोबारियों में हङकंप मच गया है।