December 24, 2024

असफल रहा भाजपा का प्रखंड व्यापी धरना – बचनू मंडल

0

बचनू मंडल

मधुबनी
आर एस एस के गोपनीय प्लानिंग के तहत आरक्षण विरोधी भाजपा एक तरफ जहां आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने की साज़िश में संलग्न है, वहीं नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एकजुट अति पिछड़ा वर्ग के बीच भ्रम पैदा करने की नाकाम कोशिश करते हुए “तरे तरे चूड़ा-दही,उपर से एकादशी”का जो दिखावा कर रही है उसका पर्दाफाश हो गया जिसका ज्वलंत प्रमाण है कि आज भाजपा द्वारा आयोजित धरना फ्लाप शो साबित हुआ। इस घड़ियाली आंसू सदृश धरने का अतिपिछड़ा व दलित समाज के लोगों ने जिस तरह उपेक्षा की उससे भाजपा के नेता सदमे में हैं। इस संदर्भ में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जदयू अपिप्र प्रदेश सचिव बचनू मंडल ने बताया कि इन दिनों भाजपा अपने राजनीतिक दोहरेपन चरित्र का बखूबी प्रदर्शन में मशगूल है। जनता भाजपा के दोहरेपन चरित्र और आरक्षण विरोधी मानसिकता से भलीभांति वाकिफ हो चुकी है।

इसीलिए इन आरक्षित वर्गों के लोगों ने आज इनके धरने से किनारा करके इनके नकली घड़ियाली आंसू बहाने का पर्दाफाश कर दिया। काफी प्रचार-प्रसार और व्यापक संसाधन खर्च करने के बावजूद आरक्षित वर्गों के जनाक्रोश से भाजपा धरना को आशातीत सफलता नहीं दिला पायी और भाजपा के नेता गण आत्मघाती सदमे में हैं। श्री मंडल ने कहा कि भाजपा मुगालते में न रहे । बिहार के अतिपिछड़ा समाज के लोग पूर्ण एकजुटता के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साथ श्रद्धा भाव से समर्पित है। अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण दिलाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जी से जिस तरह पूर्व में समर्थन वापस लेकर जननायक की सरकार भाजपा ने गिरायी थी, वह समाज को आज भी पूरी तरह याद है और अब वे भाजपा के भ्रम में नहीं आएंगे। बिहार ही नहीं बल्कि देश का संपूर्ण अतिपिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एकजुट हैं और रहेंगे।तथा भाजपा की आरक्षण विरोधी साजिशों को नाकाम करेंगे। बहुत जल्द ही निकाय चुनाव आरक्षण के संवैधानिक आधार पर होगा जिसके लिए बिहार सरकार सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!