December 24, 2024

रोहट चीनी मिल बचाओ संघर्ष समिति का विभिन्न मांग को लेकर एक दिवसीय समाहरणालय समक्ष धरना

0

धरना देते संघर्ष समिति के लोग

मधुबनी से मोहन झा
लोहट मिल बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा सोमवार को मधुबनी जिला मुख्यालय के समाने एक दिवसीय धारणा का आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष भारत भूषण ने किया।  भारत भूषण ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है मिथिला की जहां के राजनीतिक नेता महत्वपूर्ण चीनी मिलों को बंद करा कर उसे आनन-फानन में बेचने की तैयारी कर रही है जो किसी भी हालत में नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि जिले के किसानों के लिए या भूमि काफी महत्वपूर्ण है सरकार इस भूमि पर चीनी मिल चालू करें जिससे किसानों को लाभ मिलेगा वही वक्ता के तौर पर मोर्चा के महासचिव व एमएसयू के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने कहाँ की लोहट मिल को बचाने के लिये स्थानीय किसान मजदूर छात्र नोजवानों ने जाती धर्म पार्टी से ऊपर उठकर इस आंदोलन में जबर्दस्त भागीदारी दिए है । मधुबनी और दरभंगा की भूमि गन्ना उत्पाद के लिये काफी श्रेयस्कर है।

धरना देते संघर्ष समिति के लोग

जिस कारण यहाँ के किसान वयापक स्तर पर गन्ने की खेती करते थे। जिसकी समुचित पेराई के लिये यहाँ तीन चीनी मिल स्थापित किया गया था भरपूर मात्रा में चीनी का उत्पादन होता था। किसान और मजदूर खुशहाल रहते थे कम लागत और मेहनत में भी गन्ने की खेती गेहूँ और धान के वनस्पति पाँच गुना लाभकारी था समय वितता गया। देखते ही देखते सारे मिल बंद कर दिये गये। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि दस साल पहले रैयाम में नया उद्योग लगाने का भ्रम जाल फैला कर सारे वेशकीमती स्क्रैप काट कर ले गया। आज रैयाम की स्मृति विलुप्त हो गई। उसके बाद सकरी का आधा स्क्रैप ले जाया गया परन्तु स्थानीय छात्र नोजवानों के भारी मशक्कत करके उसे बचाया।

मोर्चा के अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि गत 14 सितंबर को लोहट चीनी मिल की स्क्रैप काटने के लिये सैकड़ो वाहरी मजदूर जब मिल परिसर में काटने की तैयारी करने लगा तब स्थानीय नागरिकों ने प्रतिरोध किया और संबंधित पदाधिकारीयों को ज्ञापन दिया कि पहले उद्योग लगाओ तब स्क्रैप ले जाओ, मजदूरों और कर्मचारियों का वेतन जल्द भुगतान करो वक्ता में अनूप मैथिल, अविनाश भारद्वाज, मोर्चा के संरक्षक प्रफुल चन्द झा, संतोष झा, मंजीत मंडल, विजय श्री टुन्ना ,सचिव केशव कुमार, संतोष झा , विजय श्री टुन्ना, प्रियरंजन पांडेय, अविनाश कुमार, मयंक विश्वास, उपाध्यक्ष ठकको यादव भाग लिया। कल का संचालन संचालन विजय श्री टुन्ना नोकिया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग अपनी भागीदारी महिला पुरुष ने दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!