गांव-गांव संवाद यात्रा पर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह
कार्यकर्ता के द्वारा मिथिला पेंटिंग देते
मधुबनी
मोहन झा
फुलपरास प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सिसवार गांव में पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जिला जदयू महासचिव रूपेश कुमार चांद के घर पहुंच कर लोगों से संवाद किया। पूर्व प्रमुख के आवास पर पहुंचते ही रूपेश चाँद सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें पाग दोपटा एवं पुष्प गुच्छ फूल माला और गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से स्वागत किया गया. आवासीय परिसर में पहुंचते ही पूर्व प्रमुख के दादा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय सोनेलाल चांद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए. उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के संबंध में बताते हुए बताया कि मैं पूरे बिहार के अपने शुभचिंतकों से मुलाकात कर संवाद स्थापित करने के लिए बिहार प्रदेश के गांव गांव में भ्रमण पर निकला हूँ.
आगे उन्होंने बताया कि बिहार की राजनीति पर सभी से विचार-विमर्श किया जा रहा है और आने वाले समय में लोगों के सहमति पर किसी पार्टी में जाने की बात सोची जायेगी। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि वे जब भी उन्हें मुख्यमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं विश्वासघात किए बिना निष्ठा पूर्वक अपना कार्य किया हूँ जबकि मेरे साथ विश्वासघात किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हितेंद्र नारायण ठाकुर उर्फ नूनू ठाकुर,प्रमोद कुमार प्रियदर्शी,राजेंद्र प्रसाद मंडल,पूर्व मुखिया सुमन सिंह,गंगा प्रसाद यादव,रंजीत कुमार सिंह,सुदिश कुमार,धीरज कुमार चांद,प्रवेश बनैता,मिल्टन बनैता,रामबाबू मिश्र,लाल बाबू साह,पिंटू कुमार,प्रदीप साहू,मनीष बनैता आदि कई लोगों ने भाग लिया।