एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद में एक दर्जन घायल
अनुमंडल अस्पताल में इलाज करवाते घायल
मधुबनी
मोहन झा
जयनगर थाना क्षेत्र के बेला गांव के वार्ड संख्या 4 में एक ही समुदाय में हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में प्रथम पक्ष से24 वर्षीय मो आशिक, 18 वर्षीय मो रोबीन, 22 मो सैफ सभी पिता मो अंजार राईन, 38 वर्षीय नसीमा खातुन पति मो अंजार राईन, 17 मो मुस्तकिम पिता मो सदीक, 78 वर्षीय मो गुलजार पिता स्व अब्दुल सत्तार एवं 15 वर्षीय मो समीर पिता अब्दुल राईन शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से 35 वर्षीय मो सफाकत व 36 वर्षीय शौकत अली पिता मो इदरीस, 18 मो बेलाल पिता मो नसीम, 24 वर्षीय मो हिरा पिता मो अख्तर दर्जी एवं 50 वर्षीय मो जुमराती पिता मो रोजाई शामिल हैं।चिकित्सक के अनुसार सभी घायल ख़तरे से बाहर बताया गया है।प्राप्त सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बेला गांव स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बच्चों में वितरण करने वाले मिठाई को एक पक्ष के द्वारा बिना पूछे मिठाई उठा लिया गया। जिस कारण मामूली विवाद हुई और देखते-देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी होने के कारण कई मकानों का एस्वेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव और छुरेबाजी के कारण दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गया।