डीएम ने मधेपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश
कार्यालय का निरीक्षण करते
मधुबनी से मोहन झा
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखंड सह अंचल कार्यालय, मधेपुर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की संचिकाओं के रख रखाव,पंजियो के संधारण एवं कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार को लेकर उपस्थित बीडीओ,सीओ एवं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ् केंद्र मधेपुर भी गए ,जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते
उन्होंने जनप्रतिनिधियों सहित आम जनों से मिलकर सरकार की चल रही योजनाओं एवं विकास कार्यो का फीड बैक भी लिया।।