December 24, 2024

उच्चैठ-कालिदास महोत्सव हो अकादमिक गरिमापूर्ण, विद्वत गोष्ठी के साथ हो काव्य गोष्ठी का भी आयोजन:- उज्ज्वल कुमार

0

उज्ज्वल कुमार

बेनीपट्टी से मोहन झा
उच्चैठ -कालिदासो महोत्सव को सफल बनाने हेतु क्षेत्र के सम्मानित लोगों को भी सामिल किया जाय।साथ ही उच्च स्तरीय स्मारिका बने महोत्सव का केंद्र। स्थनीय कलाकारों व संस्कृतिकर्मियों को मिले तवज्जो । उक्त बातें बिहार राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार ने कल जिलाधिकारी द्वारा आहूत बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों का प्रमुख विंदुओं पर ध्यानाकृष्ट करते हुए कहीं। आगे श्री कुमार ने कहा कि 2019 में आयोजित इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता का श्रेय स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र व आसपास की जनता को दिया जाना चाहिए ।

कवि कुलगुरु कालिदास पर केंद्रित इस महोत्सव में विगत महोत्सव से अधिक व्यापक रूप में विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया जाना चाहिए । साथ ही उज्ज्वल कुमार ने इस महोत्सव में कालिदास पर केंद्रित कवि गोष्ठी के आयोजन को अत्यावश्यक बताते हुए स्तरीय आलेखों एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात व स्थापित हस्तियों की शुभकामनाओं से विभूषित गुणवत्तापूर्ण स्मारिका के प्रकाशन पर बल दिया । विदित हो कि पिछले महोत्सव का आयोजन पूर्व में बेनीपट्टी में होना था परंतु श्री कुमार एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के आलोक में ही इसका आयोेजन उच्चैठ में किया गया था जो हर तरह से समीचीन था। गौरतलब है कि संवेदनशील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के त्वरित निदेश पर तत्कालीन पर्यटन निदेशक,बिहार ने संज्ञान लेते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी,मधुबनी को निदेशित किया था तथा उस पत्र की प्रति एपेक्स फाउंडेशन के सचिव सह राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार को भी प्रेषित किया गया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!