December 24, 2024

भाजपा द्वारा कोर्ट के माध्यम से आरक्षण खत्म करने की मंशा उजागर:-सासदभाजपा द्वारा कोर्ट के माध्यम से आरक्षण खत्म करने की मंशा उजागर:-साऺसद रामप्रीत मंडल

0

धरना देते जदयू नेता कार्यकर्ता

मधुबनी से मोहन झा
ज़िला मुख्यालय मधुबनी में आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल एक दिवसीय धरना का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा कोर्ट के माध्यम से आरक्षण खत्म करने की मंशा उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरक्षण के हितेषी हैं और कभी अति पिछड़ा को आरक्षण देने का काम किए हैं, यह भाजपा पुरे आरक्षण को धीरे धीरे आरक्षण खत्म करने की साजिश के खिलाफ हम लोग यहां आज धरने पर बैठे हैं।

धरना देते जदयू नेता कार्यकर्ता

जिला प्रभारी जया उद्दीन खान ने कहा कि अति पिछड़ा समाज ने भाजपा के झुमरू से त्रस्त होकर भाजपा का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है तो यह भाजपा सरकार आरक्षण खत्म कर रही है वही कौशल किशोर कुशवाहा ने सभी अति पिछड़ा समाज को जागरुक होने का आह्वान किया है कि आज नगर निकाय ने आरक्षण खत्म करके आगे सभी आरक्षण खत्म करना चाहती है जिला अध्यक्ष ने कहांकि जब अति पिछड़ा भाजपा को गद्दी तक पहुंचाया उससे मान सम्मान देने का काम किया उसी के साथ भाजपा सौतेला व्यवहार करके भाजपा अपनी मानसिकता को दर्शा रही है कि कितने बड़े अति पिछड़ा के विरोधी हैं महिला जदयू जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी जी ने कहा कि नीतीश कुमार के बदौलत सभी सीटों पर महिला और अति पिछड़ा कायम है। यही बात भाजपा को पच नहीं रही है यही कारण है नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा सीट खत्म करने का चुकी जानते हैं अति पिछड़ा समाज नीतीश कुमार के साथ है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायिका मीणा कामत, सईदा बानो, बचनू मंडल ,अहमद हुसैन अब्दुल कयूम ,जहीर मलमली ,विक्रमशिला देवी, फुल देव यादव, प्रभात रंजन, सीमा मंडल, भरत चौधरी , उदय कांत चौधरी वीरेंद्र भंडारी संजय मंडल कमलेश कुमार कुंदन, पप्पू पटेल, गुलाब साह, तौहीद आलम, अविनाश गॉड, पटेल विनोद कुशवाहा, रविंद्र चौधरी, महानारायण राय, तेज नारायण कामत, हरिनारायण हरेराम मंडल, रामनारायण सदा ,कमलाकांत भारती, राजा अली, रमन मंडल ,केशव मंडल, पितांबर शाह, उदित मुखिया किस वरी खातून केदारनाथ भंडारी प्रेम शंकर राय, राम नरेश चौपाल, शशि भूषण सिंह,देवनारायण मंडल, उपेंद्र कामत, उमाशंकर कामत जहीर परसों नवी सुरेंद्र यादव प्रमोद गुप्ता जीवन भिंडबार ,जय वीर सिन्हा, संजीव झा सरयुग साहनी, अविनाश सिंह गॉड, सनी सिंह, मंजू राय डॉक्टर संजीव कुमार झा प्रभु जी झा राजेंद्र चौधरी रोशन ठाकुर प्रमोद गुप्ता महेंद्र मंडल सुधीर राय श्रीकांत यादव उपेंद्र कामत राजेंद्र चौधरी लाल पामारीआदि साथी मौजूद थे।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!