December 24, 2024

500 महिलाओं के बीच सैनीटरी पैड का वितरण किया

0


वितरण करते सदस्य

मधुबनी से मोहन झा
बुधवार को लदनियाॅ प्रखंड के झलौन गांव में करप्शन इंटेलिजेंस डिटेक्टिव फाउंडेशन के राष्ट्रीय महानिदेशक मुन्ना कुमार पासवान की अध्यक्षता में लगभग 500 महिलाओं के बीच सैनीटरी पैड का वितरण किया गया lकार्यक्रम को संबोधित करते हुए करप्शन इंटेलिजेंस डिटेक्टिव फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता प्रिया ने कहा है कि एक सैनीटरी पैड ब्लड,वेजाइनल म्यूक्स और पीरियडस क़े दौरान शरीर से निकलने वाले दूसरे वेस्ट को सोखने के लिए होता है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप लंबे समय तक अपना पैड नहीं बदलते हैं तो यह कितना हाइजीनिक या अनहाइजीनिक हो सकता है l

अगर आपको लगता है कि सेनेटरी पैड बार-बार बदलना चाहिए तो आप सही रास्ते पर है l हालांकि आपके पीरियड के दौरान कितनी बार पैड बदलना है इसका सटीक जवाब नहीं हो सकता है, जो कि हर महिला पर लागू हो, ज्यादातर चीजों की तरह या भी कई कारणों पर निर्भर करता है lइस कार्यक्रम का संचालन करप्शन इंटेलिजेंस डिटेक्टिव फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री राम प्रसाद राऊत जी किए साथी इस विषय पर विस्तार से चर्चा किए l
इस कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, कृष्ण कुमार पासवान, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, सुकन पासवान, इत्यादि उपस्थित थे l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!