अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार राहत निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
बैठक करते जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा
मधुबनी से मोहन झा
जिलाअधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार राहत निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की तृतीय बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से जुड़े सभी लंबित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। इसमें जांच की स्थिति, गिरफ्तारी की स्थिति, चार्जशीट की स्थिति एवं आरोप तय किए जाने की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई और माननीय सदस्यों से किसी विशेष वाद अथवा समस्या आदि से संबंधित सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त अधिनियम के अंतर्गत सभी योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने में अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाए। उन्होंने कहा कि हर हाल में लाभुकों को पूरी सहजता के साथ राहत राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे* ।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, जिला परिषद सदस्य, संजय राम, माननीय लोकसभा सदस्य, झंझारपुर लोकसभा के प्रतिनिधि, अमित वर्मा, माननीय मंत्री उद्योग विभाग, बिहार सरकार सह विधान सभा सदस्य, मधुबनी के प्रतिनिधि, विशेष लोक अभियोजक, एससी, एसटी अधिनियम, सपन कुमार, सदस्य के रूप में राम बाबू, कैलाश राय सहित अन्य सभी सदस्य, प्रतिनिधि उपस्थित थे।