रेलवे का लोहा चोर गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली
घटना की जानकारी देते आरपीएफ थाना प्रभारी
मोकामा
मोकामा आरपीएफ थाना प्रभारी हरिकेश मीना ने रेलवे का लोहा चुराकर बेचने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी हरिकेश मीणा ने बताया कि भारत वैगन कंपनी से लोहा चोरी कर कबाड़ी दुकान में बेचा जा रहा था जानकारी मिलने के बाद दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर गौतम कबाड़ी दुकानदार पर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि गौतम कबाड़ी दुकान से लगभग सवा सात कुंटल लोहा बरामद किया गया।
गौतम कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है वही रैली से ई- टिकट के मामले में मोकामा आरपीएफ थाना की पुलिस ने पहलाद यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने ई- टिकट बनाने वाले मोबाइल एवं कंप्यूटर को भी जप्त कर लिया है।