जयप्रकाश बाबू के मार्गदर्शन में ही हम लोग चल रहे हैं:- नीतीश कुमार
पटना
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के आयकर गोलंबर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकनायक जय प्रकाश बाबू के मार्गदर्शन में ही हम समाजवादी लोग काम कर रहे हैं बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं आने वाले समय में बिहार का विकास के साथ देश का विकास होना तय है।
नीतीश कुमार ने कहा कि जयप्रकाश बाबू ने जो काम किया वह आज भी लोगों के लिए मार्गदर्शन का काम करता है। कहा कि हम उन्हीं के सिद्धांतों पर चल रहे हैं और चलते रहेंगे। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर नगालैंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।जेपी जी ने भी नागालैंड में सामाजिक-राजनीतिक बदलाव के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए थे।
नागालैंड में शांति की स्थापना के प्रयास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।