December 25, 2024

यात्री बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर एक की मौत दर्जनभर लोग घायल

0

दुर्घटना बस

मधुबनी से मोहन झा

दरभंगा से साहरघाट मधवापुर जा रही यात्री बस को मंगलवार के दिन रघौली दूधौल गांव के निकट पिक अप भान ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें एक यात्री की मौत  घटनास्थल पर ही हो गई। दर्जनभर लोग जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के हेतु भेजा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने घटना पर स्थल पर पहुंच कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है वही बस को जप्त कर ली है। बताया गया कि पिकअप भान भागने में सफल रहा है बस के चालक गंभीर रूप से जख्मी है जिसे दरभंगा उपचार के लिए भेजा गया है। घटना होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ स्थल पर जुट गई घटना इतना भयावह थी जो लोग देख कर चौक गए। जख्मी सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!