जयनगर में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी जुलूसे मोहम्मदी निकाली गई ।
जुलूसे मोहम्मदी निकालते अल्पसंख्यक समुदाय के लोग
मधुबनी से मोहन झा
सीमावर्ती शहर जयनगर में रविवार को ईद उल मिलादुन्नवी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।
जयनगर के विभिन्न मुहल्ला के मुस्लिम समुदायों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला। शहरी क्षेत्र के भेलवा टोला, यूनियन टोल ,राजपुताना मोहल्ला, ईदगाह मुहल्ला, छपकी टोला,
बलडिहा, ईसलामपुर मुहल्ला एवं बेला गांवके द्वारा भव्य तरीके से जुलूसे मोहम्मदी निकाली गई। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर एक दूसरे के गले लग कर उन्हें मुबारकबाद दिया ।
नूरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मो जमालुद्दीन जमाली एवं राजपुताना मुहल्ला के ईमाम मौलाना रजाउल्लाह आलीमी ने बताया कि इस्लाम धर्म अमन मुहब्बत का पैगाम देती है। पैगंबर मोहम्मद साहब ने दुनिया के लोगों को अमन के साथ जिंदगी गुजारने का आदेश दिया है। अल्लाह के प्यारे नबी मोहम्मद मुस्तफा ने आज से करीब 1451 साल पहले ही बेटियों को बचाने और उनकी हिफाजत करने का फरमान जारी कर दिया था। आज इस्लाम में बेटियों को उच्च दर्जा दिया है। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि अल्लाह को राजी करने के लिए हमें अल्लाह और उनके प्यारे रसूल के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है।
सुन्नते रसूल पर अमल से ही हमारी दुनिया व आखिरत आबाद होगी। मोहम्मद साहब के बताएं बातों पर अम्ल करें। इसी क्रम में राजपुताना मुहल्ला से पूर्व मुखिया इदरीस मंसूरी, मो फरमूद, मो खालिक, मो साबीर, मो मनीर, भेलवा टोला से जिलानी आजाद, मो मुन्ना, मो सहाबुद्दीन, मो जमीर, मो जाबेद, मो साबीर अली, बलडिहा से सरपंच जहांगीर हाशमी, मो ताहिर, ईसलामपुर से मो फिरोज, मो कैशर, छपकी टोला से मो मुमताज, मो युनुस, मो बशीर, ईदगाह टोला से मौलाना अताउर्हमान, मो किताबुर्रहमान, मो आलम, युनियन टोला से मो मुर्तजा, बेला गांव से जमीर मास्टर एवं बरही चातर में मौलाना डॉ नौशाद अहमद के नेतृत्व में जुलूसे मोहम्मदी निकाली गई ।