December 24, 2024

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत परिवार में मचा कोराहम

0

 

दो बाइक बुलेट और स्प्लेंडर की आमने- सामने टक्कर

मधुबनी से मोहन झा
लदनियां स्थानीय थाना क्षेत्र की पिपराही पंचायत के पिपराही स्थित एसएसबी कैंप जानेवाली सड़क और परशुराम मंडल घर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 पर शनिवार की देर रात दो बाइक बुलेट और स्प्लेंडर की आमने- सामने टक्कर हुई। इस जबरदस्त टक्कर में तीन युवक की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया। घटना की खबर सुनते ही स्थल पर पहुंचे लोगों मेँ से स्थानीय समाज सेवी नूराइन आलम ने अपने सहयोगियों के साथ पहले इन जख्मी चारों को सीएचसी लदनियां ले गया , जहां चिकित्सकों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के खाजेडीह निवासी टेलर मास्टर मोहम्मद ईशाक के 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सज्जाद और खुटौना थाने के मालिन बेलहा के युवक मनीष साफी व अमर यादव को मृत घोषित कर दिया और सीतेश यादव को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया।

अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पत्रकार से मिली सूचना पर बिलम्ब से पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में मधुबनी भेज दिया है। शनिवार कि रात को सड़को पर काफ़ी भीड़ देखि गई कारण पिपराही मेँ आर्केस्ट्रा का कर्यक्रम और ललमनिया मेँ हास्य कलाकार रामलाल का प्रोग्राम था ज्ञाताब हो को उसी स्थान पर एक और ब्यक्ति कि मृत्यु बाइक दुर्घटना मेँअप्रैल माह मेँ ही हुयी थी कर्यक्रम मेँ मंच के करीब आगे रहने के होड़ और कम समय मेँ अपने परिजन के बिस्वास न खोने के चक़्कर मेँ नई पीढ़ी कि युवा अपनी बाइक को एक दूसरे के पीछे करने मेँ अपनी बाइक को अनियंत्रित कर देते हैं
खूटोना प्रखंड मेँ ये दूसरी सडक दूरघटना हैं ज़ब एक साथ कई चिताये जलेंगी इससे पहले भी एक साथ सात चिताये जली

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!