नीतीश के ख़िलाफ़ जमकर बोले संजय जायसवाल और मनीष सिन्हा
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
छपरा
आगामी लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के पूर्व आज छपरा शहर में बिहार भाजपा एनआरबी सेल के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने छपरा की जनता से जनसंवाद किया । कार्यक्रम एनआरबी सेल के को – कन्वीनर मनीष सिन्हा के पैतृक आवास पर हुआ । उन्होंने मंच से नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया और कहा ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य का मुख्य मंत्री गुपचुप तरीक़े से आना जाना करते है । ऐसे सरकार जयंती मनाती है लेकिन राज्य सरकार यहाँ पुण्यतिथि माना रही है ।
नीतीश कुमार का गुपचुप सिताब दियारा का दौरा मुझे एक बिहार के नागरिक तौर पर अच्छा नहीं लगा । वहीं भाजपा एनआरबी सेल के मनीष सिन्हा ने जेडीयू – राजद गठबंधन को ठगबंधन करार दे दिया । उन्होंने कहा कि बाक़ी प्रदेश विकास की राह पर है , बग़ल का उत्तर प्रदेश 5 ट्रिल्यन इकॉनमी की बात कर रहा है और यहाँ नीतीश कुमार और तेजस्वी जाति – जाति का समीकरण जोड़ कर युवाओं को ठगने का काम कर रहें है । अगले चुनाव में हम पूरी तरह से पूर्ण बहुमत में आएँगे और मैं प्रण लेता हूँ की टेक्नॉलजी के माध्यम से इतनी रोज़गार यहाँ पैदा होगा की किसी भी बिहारी को यहाँ से बाहर नहीं जाना होगा । कार्यक्रम में भाजपा विधायक सी.एन गुप्ता और भाजपा ज़िला अध्यक्ष भी मौजूद रहें । संजय जायससाल जी ने 20 युवाओं को पार्टी में मंच से शामिल भी कराया ।