December 24, 2024

मोकामा के बाहुबली नेता ललन सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा

0

 

पत्रकारों को जानकारी देते ललन सिंह

पटना

मोकामा विधानसभा उपचुनाव के पहले जदयू को मोकामा में बड़ा झटका लगा है। मोकामा के जदयू के वरिष्ठ नेता बाहुबली नेता ललन सिंह उर्फ नलिनी रंजन शर्मा ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। मोकामा के बाहुबली नेता ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन से नाता जोड़ लिया है।

यानी नीतीश कुमार ने अनंत सिंह और राजद को समर्थन किया है। इसी कारण जदयू छोड़ रहे हैं। ललन ने यह भी कहा कि भाजपा अगर मोकामा से उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो वे मोकामा से उपचुनाव लड़ेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा किसी भी दागी प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार नहीं बना सकती है।

हाल ही में आरजेडी के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार पर एक वारंट जारी था जिसको लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने घमासान मच दिया था और फिर कार्तिकेय कुमार को इस्तीफा देना पड़ गया। मोकामा के बाहुबली नेता ललन सिंह पर कई संगीन मामले भी दर्ज हैं। ऐसे में क्या बीजेपी बाहुबली नेता ललन सिंह को टिकट दे पाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!