कॉरपोरेट घरानों की चाकरी में लगी है मोदी सरकार : रामनरेश पांडेय
पूर्व विधायक रामनरेश पांडे को स्वागत करते कार्यकर्ता
मधुबनी से मोहन झा
भाकपा राज्य सम्मलेन में दूसरी बार राज्य सचिव चुने जाने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचने पर पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय का शाखा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दूसरी बार निर्वाचित राज्य सचिव गुरुवार की शाम मधुबनी जिला अंतर्गत हरलाखी प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव हिसार पहुंचे। इस मौके पर भाकपा के हिसार शाखा द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया और फूल माला व पाग दोपटा से सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 8 साल से मोदी की सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर देश की गद्दी पर विराजमान है।
अम्बानी व अडानी जैसे मोनोपिस ताकतें देश को खोखला कर रहे हैं।मोदी सरकार सिर्फ कॉरपोरेट घरानों की चाकरी में लगी हुई है। देश में धर्म के नाम पर उन्माद फैलाया जा रहा है। इसी सरकार में राष्ट्रपिता बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर यूपी में बनाया गया। आरएसएस के हाथों में सरकार का रिमोट कंट्रोल है। देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इसलिए 1942 ई. में बापू ने जिस तरह अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया और सत्याग्रह आंदोलन किया उसी तर्ज पर देश मे महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ दिसंबर माह में जन सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जाएगा।
मौके पर राज्य परिषद के सदस्य सह पूर्व मुखिया राकेश कुमार उर्फ मुरारी पांडेय, पूर्व प्रमुख सह पंसस राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी, शाखा मंत्री बिन्दे शाह, सहायक शाखा मंत्री सोगारथ साह, सहायक शाखा मंत्री बैघनाथ ठाकुर, बजरंगी साह, चितरंजन मिश्रा, निशांत चौधरी, परमेश्वर पासवान, रामचंद्र दास, सोगारथ ठाकर, शैलेंद्र झा, रामलाल महतो, प्रदीप भंडारी व साधु साह सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।