December 24, 2024

युवा सकारात्मक सोचें और रचनात्मक कार्यों में हिस्सा लें:-डीएम

0

डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन 

जिला प्रशासन एवम नेहरू युवा केन्द्र, के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी से मोहन झा

जिला अधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा शुक्रवार को उत्सव गार्डन काली मंदिर के निकट के परिसर में जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया । युवा उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आजकल अभिभावक केवल पुस्तकीय पढ़ाई पर विशेष जोर देते हैं। जबकि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए व्यक्ति की अभिरुचियों के काम में कुछ समय जरूर देना चाहिए। पढ़ाई तो जरूरी है ही, परंतु खेल कूद, कला, संगीत आदि में शामिल होने से खुशी तो मिलती ही है, साथ ही व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास भी होता है।

उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिला स्तर पर चयनित होकर आप राज्य स्तर पर जाएं और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि युवाओं के अंदर कुछ हासिल करने के हेतु से प्रयास करने के लिए विशेष ऊर्जा होती है। आवश्यक है कि उस ऊर्जा का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यों के लिए किया जाए। इससे परिवार के साथ साथ देश के लिए भी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचें और रचनात्मक कार्यों में हिस्सा लें। आपके भीतर का टैलेंट सकारात्मक चीजों को बढ़ावा देने के लिए बाहर आना चाहिए।

उन्होंने अपने संबोधन में आज के युग में मोबाइल तकनीक के दुरुपयोग के संबंध में युवाओं से अपील भी की। उन्होंने कहा कि मोबाइल का गलत इस्तेमाल दोधारी तलवार जैसी है। एक तरफ इससे जहां समय की बर्बादी देखी जाती है, वहीं नकारात्मक कंटेंट से युवा गलत दिशा में चलायमान हो रहे हैं। युवाओं को मोबाइल का सही इस्तेमाल सीखना होगा, ताकि जीवन की बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया जा सके। इससे आने वाले दिनों में जिले से अच्छे टैलेंट देश को मिलेंगे।उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के सभी अधिकारी और वोलेंटियर को निष्पक्ष और सफल कार्यक्रम की शुभकामना दी और सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक, अंशुमन प्रसाद दास, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!