गंगौर में एनएच पर बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, अन्य तीन घायल
घटना की जांच करती पुलिस
मधुबनी से मोहन झा
हरलाखी थाना क्षेत्र में अलग अलग जगह हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी है। मृत वृद्ध की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर निवासी करीब 70 वर्षीय विश्वनाथ साह के रूप में हुई है। वही घायलों में गंगौर के ही 40 वर्षीय ललित सदाय, 25 वर्षीय रामदुलार दास, दुर्गापट्टी निवासी रामभजन यादव बताए गए है। पहली घटना बुधवार की शाम एनएच 227 फुलहर एसएसबी बीओपी कैंप के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार साइकिल से घर जा रहे है वृद्ध गंगौर निवासी विश्वनाथ साह को ठोकर मार दी। जब तक लोग उठाकर वृद्ध को अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई।
वही घटना स्थल पर बाइक सवार भी जख्मी था। हालाकि घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। गुरुवार की अहले सुबह हरलाखी थाना के एएसआई आर पी यादव गंगौर पहुंचकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है। वही मौके पर मौजूद प्रमुख गोपाल दास, मुखिया शिवचंद्र मिश्र, युगल किशोर यादव, सरपंच धनिक लाल यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मुआवजे की मांग किया है।
उधर दूसरी घटना गंगौर गांव के ही एनएच 227 पर माली चौक के पास गुरुवार की अहले सुबह एक बाइक सवार दुर्गा पूजा का विसर्जन देखने जा रहे गांव के ही ललित सदाय को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार और राहगीर दोनो बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से दोनो को प्राथमिक इलाज के बाद दरभंगा रेफर कर दिया। जहां डीएमसीएच में दोनो जख्मी का इलाज चल रहा है। वही तीसरी घटना दुर्गापट्टी गांव का बताया जा रहा है। जहां एक अज्ञात वाहन की ठोकर से गांव के ही रामभजन यादव बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका भी प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बांकी घटनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।