शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्सव के रूप में मनाया गया विजयादशमी पर्व
उच्चैठ देवी दर्शन करने उमरी भीड़
मधुबनी से मोहन झा
जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पुरे उत्साह के साथ दशहरा पर्व मनाई गयी। जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस कप्तान सुशील कुमार पूरी तरह से सजग एवं सतर्क थे। सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानो में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे,साथ ही सादे लिबास में भी महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात थी। गंगा सागर तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु सुरक्षा एवं बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की एसडीआरएफ टीम पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहे । डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख हुए थे। जिला साइबर सेल एवं सोशल मीडिया टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाई हुई थी । किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। जिले में 428 स्थानों पर दुर्गा पूजा मनाए गए दर्जनों देवी मंदिर जो स्थापित है वहां भी भव्य पूजा का आयोजन किया गया जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। खासकर जिले के उच्चैठ भगवती स्थान, कोईलाख मां भगवती, राजनगर भगवती स्थान में काफी भीड़ रहे। शारदीय नवरात्र के कलश स्थापन से लेकर विजयादशमी दिन तक पूरे जिले में उत्सव का माहौल बना रहा देवी मंदिरों में भक्ति गीतों और श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना किए जाते रहे। नवरात्रा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला प्रशासन के साथ-साथ, जिला निवासियों ने काफी खुशी जाहिर की है और प्रसन्नता व्यक्त किया गया है।