देवी मंदिरों मैं जय माता दी के नारों से गूंजता रहा परिसर, हर गांव, मोहल्ले में भक्ति का बना रहा माहौल
मधुबनी से मोहन झा
शारदीय नवरात्रा के आठवें दिन महाअष्टमी को सुबह 3: बजे से ही देवी भक्तों की भीड़ जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में जुटना प्रारंभ हो गया, पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर परिसर और पंडालों में जय माता दी के नारों से भक्ति में माहौल बनता रहा। जिला प्रशासन सभी पूजा स्थलों पर प्रशासनिक नजर बनाए हुए था सीसी टीवी के नजर में प्रशासनिक नजर बनी हुई थी
जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार के संयुक्त देखरेख में जिले में पूजा पंडालों पर नजर रखी जा रही थी। महा अष्टमी होने के कारण देवी भक्तों की भीड़ सभी पंडालों में या स्थापित देवी मंदिरों में दिन भर बना रहा। श्रद्धालु पूजा अर्चना के साथ एक दूसरे से मिलते जुलते रहे दुर्गा पूजा उत्सव के माहौल में सौहार्दपर्ण वातावरण में मनाया गया है।
जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार पूरे जिले में 4 28 स्थानों पर मजिस्ट्रेट अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जहां पुलिस बल कैंप कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी मुख्य सड़कों पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए ट्राफिक व्यवस्था की गई है भीड़ भाड़ इलाकों में सादे लिबास में पुलिस तैनात है समाचार प्रेषण तक नवरात्रा के आठवें दिन शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण में महाष्टमी पर मनाया गया है।