माँ के दरबार में पहुंचे पूर्व विधायक गुलाब यादव किया पूजा अर्चना,
जनप्रतिनिधियों के बीच पूर्व विधायक गुलाब यादव
मधुबनी से मोहन झा
बिस्फी में नवरात्रि पूजा अर्चना से प्रखण्ड क्षेत्र में जय माता दी के जयकारे से पूरे क्षेत्र भक्ति मय गूंज उठा गया हैं। इसी क्रम में माँ दुर्गा के पट खुलता ही पूजा अर्चना करने के किये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और श्रद्धालुओं ने माता की खोंछ भराई की। इस मौके पर विद्यापति चौक पर माँ दुर्गा की पूजा धूम धाम से की जा रही हैं। वही इस मौके पर माँ भगवती मंदिर में झंझारपुर के पूर्व विधायक युवा हृदय सम्राट लालू प्रसाद यादव एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बेहद करीबी गुलाब यादव अपने पूरे टीम के साथ युवा कमिटी को सहयोग प्रदान कर हौशला अफजाई कर एक साथ कदम से कदम मिला कर चलने की आश्वाशन दिए।
श्री यादव ने पूरे टीम के साथ बिस्फी के प्रमुख पति सह जाप के प्रदेश सचिव मदन यादव, युवा नेता समाजसेवी कार्यकर्ता आरिफ जिलानी अम्बर, जिला परिषद ताजुद्दीन जी, मो असरफ जी, पूर्व उप प्रमुख मोहिउद्दीन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने माता के दरबार मे पूजा अर्चना कर कमिटी के सदस्यों मनोबल बढ़ाने का कार्य किये, जिसके साथ पूजा कमिटी कैलाश यादव, पत्रकार राकेश कुमार यादव, सोनू कुमार, चन्द्रेश प्रसाद यादव, बिजय यादव, अनिल कुमार, विश्वनाथ यादव, धर्मबीर यादव, राणा प्रताप, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार सहित सदस्यों को धन्यवाद ने धन्यवाद ज्ञापन किये।