पूज्य बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 153 वीं जयन्ती पर जदयू ने किया याद
चित्र पर माल्यार्पण करते
मधुबनी से मोहन झा
स्थानीय चन्द्रा काम्प्लेक्स स्थित जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत की अध्यक्षता एवं पूर्व विधान पार्षद बिनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में पूज्य बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 153 वीं जयन्ती कृतज्ञतापूर्वक काफी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूज्य बापू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपार श्रद्धा सहित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं पार्टी नेताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का दृढ़तापूर्वक संकल्प लिया गया।
आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूज्य बापू के सिद्धांतों को सही अर्थों में धरातल पर उतारने हेतु जनता दल यूनाइटेड आदरणीय सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार जी के प्रखर नेत्तृत्व एवं मार्गदर्शन में निरंतर सक्रिय है। पूज्य बापू के दृष्टि में सामाजिक पाप सदृश मद्यपान, अश्पृश्यता, दहेज प्रथा, बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जदयू पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा बापू के लोकचारित्रिक सिद्धांतों को दृढ़ता के साथ पालन हेतु विकास पुरुष नीतीश कुमार जी सदैव सक्रिय हैं।
जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने बताया कि बापू के विचार आज भी लोकमर्यादा एवं स्वस्थ लोकतंत्र हेतु काफी प्रासंगिक हैं।इस अवसर पर प्रदेश सचिव बचनू मंडल, जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह, प्रभात रंजन, टिंकू कसेरा, प्रवीण मंडल, रवीन्द्र चौधरी,राजू साफी, शिवकांत झा,सरयुग सहनी,तौहीद आलम,सुनील वर्नवाल, अविनाश सिंह गौड , कार्यालय सचिव भरत चौधरी सहित दर्जनों नेतागण मौजूद थे जिन्होंने पूज्य बापू के प्रति कृतज्ञतापूर्वक अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।