December 24, 2024

मिथिला मैराथन दौड़-मधुबनी के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण:-बीडीओ डॉ रवि रंजन

0

विजेता को पुरस्कार देते बीडीओ, डॉ रवि रंजन, डॉ पी आर सुल्तानिया,प्रदीप झा बासु 

बेनीपट्टी से मोहन झा
कमल युवा क्लब द्वारा स्थानीय नीलांबर चौधरी कॉलेज के मैदान में आयोजित मिथिला मैराथन दौड़-2022 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों समेत अन्य प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक का वितरण रविवार को किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर रवि रंजन , प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ पी आर सुल्तानिया , प्रसिद्ध समाजसेवि प्रदीप झा बासु ,केवाईसी के पंकज कुमार झा ने 2.5 कि.मी मिथिला मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रोशन कुमार ठाकुर दामोदरपुर लड़को की दौड़ मे तो वहीं लड़की में पूजा कुमारी परसौनी को नकद एवं कप से पुरस्कृत किया।

वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रोशन कुमार मंडल बलाइन लड़की में काजल कुमारी पौआम को 21 सौ रूपए नगद व ट्रॉफी बुक तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने व इंद्र कुमार पासवान वही लड़के मे साधना कुमारी बेतौना को 11सौ रुपये नकद व ट्रॉफी मेडल प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि मिथिला मैराथन दौड़ का आयोजन करने वाले पंकज झा इस बेहतर कार्य के लिय बधाई के पात्र हैं। वहीं मिथिला मैराथन दौड़ में सड़कों पर जनसैलाब चर्चा का विषय बना रहा। यह आयोजन लोगों के लिए उत्सुकता एवं आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर पी आर सुल्तानिया ने कहा कि दहेजबंदी, बाल विवाह निषेध, शराब बंदी, स्वच्छता को लेकर निकाले गए मिथिला मैराथन दौड़ मधुबनी के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण में शामिल हो गया है। यहां की युवा उर्जावान हैं। इस मैराथन दौड़ के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का जो संकल्प लिया है वह समाजहित में सार्थक साबित होगी। उल्लेखनीय है कि स्व. नीरज कुमार झा के स्मृति पर 31सौ रुपये की पुरस्कार राशि मैराथन दौड़ के प्रथम विजेता रौशन कुमार लड़की में पूजा कुमारीदीपक कुमार झा, कमलेश झा सहित कई लोगों ने विचार प्रकट किया। मिथिला मैराथन दौड़ ऐतिहासिक होने पर आमलोगों ने भी खुशी का इजहार किया है । डॉक्टर पीआर सुल्तानिया ने कहा बेनीपट्टी की धरती में पंकज ने खेल के प्रति जागरूकता अभियान चलाया था निरंतर प्रयास जारी है।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!