50, हजार रुपए के इनामी अपराधी सहित पांच कुख्यात गिरफ्तार, मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता:-एसपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी सुशील कुमार
मधुबनी से मोहन झा
मधुबनी पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले के 50,हजार रुपए के इनामी अपराधी सहित 5 कुख्यात अपराधी को नगर पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने की योजना बनाते एसटीएफ टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि अपराधी के पास से पिस्टल गोली और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कई वर्षों से उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। अपराधियों पर लूट हत्या सहित कई गंभीर आरोप के तहत विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी सुनील कुमार यादव राम लोचन यादव वीरेंद्र यादव अविनाश कुमार यादव और संतोष यादव हैं।
मधुबनी एसपी के द्वारा गठित एसटीएफ टीम ने फुलपरास थाना क्षेत्र से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अपराधी राम लोचन यादव पर ₹50,हजार का इनाम घोषित था। वही सुनील यादव पर अब तक 33 मुक़दमे दर्ज है। कई संगीन अपराध का मुजरिम हैं सुनील यादव । एसपी सुशील कुमार ने बताया कि काफी लंबे समय से पुलिश को सुनील यादव और रामलोचन यादव की तलास थी। उन्होंने बताया कि पुलिश को गुप्त सूचना मिली थी। कि सभी अपराधी नगर निकाय चुनाब में दहशत फैलाने का तैयारी कर रहे हैं। एसटीएफ के द्वारा जब अपराधी को पकड़ने की कोशिश किया गया तो सुनील यादव ने पुलिश टीम पर गोलीवारी कर दी। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी अपराधीयो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुनील की कई गंभीर आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी। तथा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद सामान एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 17 गोली,एक खोखा , मोबाइल तीन बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया कर जेल भेजा गया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस केस को उद्भेदन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए बरिए अधिकारी को लिखा जाएगा। मौके पर टीम में सामिलअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा फुलपरास,थाना अध्यक्ष फुलपरास ललन चौधरी, अंचल निरीक्षक फुलपरास राजेश कुमार, ओपी अध्यक्ष नरहिया सुनील कुमार झा, सदन राम ,शशि भूषण सिंह ,सुरेश कुमार, ईम्पु कुमारी ,मनोहर कुमार, राजेश कुमार, गया नन्द ठाकुर ,सुनील कुमार पासवान, समेत एसटीएफ बिहार पटना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे ।