सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी गिरावट, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price: नवरात्र के शुरु होते ही हर कोई कुछ ना कुछ खरीदारी कर रहा है। वहीं अगर इस फेस्टिव सीजन में आप भी अपने लिए सोने या गहने की खरीदारी करना सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। बताते चलें की पिछले कई दिनों से सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमत में हलचल के बीच इस कारोबारी दूसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में जहां कमी दर्ज की गई। सोना 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55391 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।
सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी गिरावट
बुधवार को सोना (Gold Price) 61 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 158 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 49590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 17 रुपये महंगा होकर 55391 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
वहीं आपको बता दें कि 24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड (Gold Price) कहते हैं। इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है। इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं। वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। इसीलिए रेट चेक करके ही सोने की खरीदारी करें।