December 23, 2024

जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिला सम्मेलन मैं संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान

0

मधुबनी
स्थानीय जनता दल यू कार्यालय चंद्रा कंपलेक्स रांटी मधुबनी में बुधवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केदारनाथ भंडारी के अध्यक्षता में कार्यकर्ता – सम्मेलन सह सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री, बिहार सरकार श्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि आज अति पिछड़ा समाज को जो अधिकार मिला है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है। अति पिछड़ा भाइयों से मैं निवेदन करना चाहता हूं कि सभी साथी गोलबंद होकर अपनी ताकत को मजबूती के साथ बनाए रखें क्योंकि आगे लंबी लड़ाई है । इस देश में सामंती ताकतों का जुटान भाजपा के साथ जो साजिश के तहत हमारी ताकत को कमजोर करना चाहता है,। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने जो अधिकार हम लोगों को दिया भाजपा के लोग इस ताकत को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव में हम सभी अति पिछड़ा साथी मजबूती के साथ इस देश के नेता आदरणीय नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की गद्दी पर बिठाने का काम करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कामत जी ने कहा कि बिहार में आज अति पिछड़ा समाज में जो भी विकास का दिया जला है उसका श्रेय विकास पुरुष नीतीश कुमार को जाता है। मौके पर प्रदेश सचिव चंद्रकांत शाह,हरी नारायण सहनी जिला उपाध्यक्ष तौहीद आलम,गुलाब साह, तजम्मुल हुसैन,अनारो देवी,रजा अली, सत्यनारायण यादव, संजू, किसवरी खातून,संजय मंडल, नजराना खातून, केशव मंडल,शिवजी मंडल, मनोज कुमार चौधरी, मोहम्मद फूल हसन, राम शोभित मंडल, मोहम्मद लाल पमारी, रामाशीष साह, जंगी लाल मंडल, काशीनाथ चौधरी, तेज नारायण कमती, रमन मंडल,अजय मंडल भरत कामत, रविंद्र कुमार चौधरी, कृष्ण देव मंडल, अहमद हुसैन, उदित नारायण साहनी ,ललित मुखिया, इफ़्तिखार जिलानी, श्रीकांत यादव, रविंद्र शाह, दयानंद शाह, प्रभात रंजन,भरत चौधरी आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!