December 23, 2024

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी कोरोना से हुए ठीक, हो पाएगी टीम इंडिया में एंट्री? जानें

0

Mohammed Shami: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना से ठीक हो चुके हैं। उनकी कोरोना रिपॉर्ड नेगेटिव आई है। बुधवार को शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से एक RT-PCR की एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं।

अब मोहम्मद शमी कुछ दिनों के क्वरंटाइन के बाद वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शमी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से होने वाली टी 20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई ने आज ही साफ किया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उमेश यादव ही खेलेंगे, क्योंकि शमी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

इन तीन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज उमेश यादव, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद शामिल है। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या टीम टीम से बाहर हो गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप की टीम में स्टैंड बाय के तौर पर शामिल हैं शमी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। उन्हें स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है। शमी ने अपना आखिरी T20I मैच नवंबर 2021 में खेला था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!