December 23, 2024

नीतू कपूर ने स्पेशल पोस्ट के जरिए किया बेटे रणबीर को बर्थडे विश, बताया अपना ‘शक्ति अस्त्र’

0

आज रणबीर कपूर 40वां बर्थडे मना रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं। नीतू कपूर ने भी रणबीर को एक खास पोस्ट के जरिए विश किया ।

Neetu Kapoor Wishes: चॉकलेटी वॉय रणबीर कपूर का आज 40 वां जन्मदिवस (Ranbir Kapoor 40th Birthday) है। फैंस के बीच रणबीर कपूर काफी फेमस स्टार हैं। लड़ियां तो रणबीर के हैंडसम कुक्स और पर्सनेलिटी की दीवानी हैं। हालही में रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र की सफलता और माता-पिता बनने के फेज को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे की खूब सारी बधाईयां मिल रही हैं। करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर ने अपने प्यारे भाई को खूब सारी बधाईयां दी हैं। वहीं उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) नें भी रणबीर को एक खास अंदाज में पोस्ट शेयर करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

मां नीतू में रणबीर को बताया अपना शक्ति अस्त्र

मां नीतू ने रणबीर कपूर के साथ एक पिक्चर शेयर की है जिसमें उन्होनें येलो सूट पहना हुआ हैं इस फॉटो में नीतू अपने बेटे के कंधे पर सिर रखकर खिलखिलाकर हंस रही हैं। वहीं रणबीर कपूर अपनी मां को प्यार से देख रहे हैं। इस फॉटो में मां-बेटे के बीच एक दोस्त वाली बॉन्डिंग नजर आ रही है। इस पिक्चर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा है- ‘ये साल हमारे लिये एक माइलस्टोन साबित हुआ है। तुम्हारे पापा को मिस कर रही हूं। वो सबसे ज्यादा खुश होंगे। मुझे यकीन है कि वो ऊपर से देख रहे होंगे। हैप्पी बर्थ डे राणा. तुम मेरे शक्ति अस्त्र हो’।

आलिया ने बर्थ की स्पेशल प्लानिंग की

आलिया और रणबीर अपनी शादी के बाद लगातार काम करने में लगे हुए हैं। जिसके चलते उनको खुद के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया ने अपने पति रणबीर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए पूरे दिन की प्लानिंग कर ली है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!