कार और टेंपो में सीधी टक्कर एक की मौत 3 गंभीर जख्मी, कार चालक भी जख्मी !
बेनीपट्टी से मोहन झा
बेनीपट्टी – रहिका मुख्य मार्ग के बीच अडेर थाना निकट बुधवार को कार और टैंपू में सीधी टक्कर हो गई । जिससे घटनास्थल पर टेंपो और कार सड़क पर बिखर गया। टेंपो में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें टेंपो चालक की मौत दरभंगा अस्पताल में हो गई।
इसकी सूचना अरेर थाना को मिलते ही सभी घायलों को मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया । जहां गंभीर हालत देख दरभंगा अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार चालक भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार जख्मी 30 वर्षीय रूणा देवी 10 वर्षीय रोशनी कुमारी दोनों माता और बेटी है, गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसका घर मकदमपुर अरेर पड़ता है। वही 50 वर्षीय गंगा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई जो लहरियागंज मधुबनी की निवासी थी। टेंपो चालक का नाम और पता समाचार लिखने तक प्राप्त नहीं हुआ था। टेंपो और कार स्थानीय थाना ने जप्त कर ली है।