पर्व त्यौहार को भारतीय रेलवे ने मिथिला के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की किया फैसला
मधुबनी से मोहन झा
भारतीय रेलवे बोर्ड ने मिथिला के लोगों को प्रदेश से अपने गांव पर्व त्यौहार मैं आने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है उक्त बातों की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। सूत्र बताते हैं कि जयनगर रेलखंड पर दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दे दी है। एक ट्रेन जयनगर-आनंद विहार के बीच 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को खुलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक 25 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से खुलेगी।
इससे दुर्गा पूजा में तो नहीं ,लेकिन दीपावली व छठ पर्व में घर आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में 05530 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। मिथिला के लोगों को पर्व त्यौहार आने में कोई परेशानी अब नहीं होगी।