क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के नए प्रधानमंत्री, छोटे भाई को मिला रक्षा मंत्रालय, बड़ा फेरबदल
हाइलाइट्स
- सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने देश के नए प्रधानमंत्री
- किंग सलमान ने जारी किया शाही आदेश, प्रिंस खालिद बने रक्षा मंत्री
- एमबीएस बोले- नए रक्षा मंत्री के तहत रक्षा उद्योग में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी
रियाद : अरब जगत के सबसे बड़े नेता सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब मुल्क के नए प्रधानमंत्री कहलाएंगे। सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज ने अपने बेटे और उत्तराधिकारी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को किंगडम का नया प्रधानमंत्री और अपने दूसरे बेटे प्रिंस खालिद को रक्षा मंत्री घोषित किया है। मंगलवार को एक शाही आदेश में इसकी जानकारी मिली है। इस फेरबदल में सऊदी किंग के एक और बेटे प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान भी शामिल हैं जिन्हें देश का ऊर्जा मंत्री बनाया गया है। सरकारी न्यूज एजेंसी SPA के मुताबिक शाही हुक्मनामे में किंग सलमान ने कई नए पदों की घोषणा की है।
रॉयटर्स की खबर के अनुसार विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद, वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदान और निवेश मंत्री खालिद अल-फलीह अपने पदों पर बने रहेंगे। एमबीएस (मोहम्मद बिन सलमान) को रक्षा मंत्री से पदोन्नति देकर प्रधानमंत्री बनाया गया है। वह सऊदी अरब के वास्तविक शासक हैं और उन्हें खाड़ी देशों के सबसे बड़े नेता के रूप में देखा जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक सऊदी अरब मिडिल ईस्ट में अमेरिका का प्रमुख सहयोगी है।
रक्षा आत्मनिर्भरता 50 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद
एक सऊदी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रूप में एमबीएस की नई भूमिका में विदेशी दौरों में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करना और देश की तरफ से आयोजिन होने वाले सम्मेलनों की अध्यक्षता करना शामिल होगा। एमबीएस के छोटे भाई और पूर्व उप रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान को अब देश का रक्षा मंत्री बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार क्राउन प्रिंस ने कहा कि देश ने सैन्य उद्योगों में अपनी आत्मनिर्भरता को 2 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है और नए रक्षा मंत्री के तहत इसके 50 फीसदी तक पहुंचने की योजना है।
कैबिनेट बैठकों की अध्यक्षता करेंगे किंग सलमान
शाही आदेश के अनुसार, किंग सलमान अभी भी कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे जिनमें वह हिस्सा लेंगे। सरकारी टीवी पर उन्हें साप्ताहिक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते देखा गया। इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों के संरक्षक 86 साल के किंग सलमान दो-ढाई साल क्राउन प्रिंस के पद पर रहने के बाद 2015 में शासक बने थे। पिछले दो साल में उन्हें अलग-अलग बीमारियों के चलते कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।