Drishyam 2 First Look: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज, परिवार के साथ फिर लौटे विजय सालगोंकर
दृश्यम 2 का ऑफिशियल फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर मेकर्स ने जारी कर दिया है। एक बार फिर दृश्यम के सीक्वल में अजय देवगन नजर आएंगे। ये फिल्म मलयालम की हिंदी रीमेक है जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे।
हाइलाइट्स
- दृश्यम 2 का ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज
- अजय देवगन ने लिखा ये कैप्शन
- साउथ की रीमेक है ये फिल्म
एक छोटी सी कहानी सुनाते है। ‘दिन था 2 अक्टूबर। विजय सालगोंकर अपने परिवार के साथ पणजी में स्वामी चिन्मयानंद के सत्संग गया था। वहां उन्होंने होटल में पाव भाजी खाई और अगले दिन 3 अक्टूबर को पूरी फैमिली वापस घर लौट आई।’ बस इतनी सी कहानी ही सुन आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की दृश्यम की। जी हां, इस फिल्म का सीक्वल एक बार फिर अजय देवगन लेकर आ रहे हैं जिसका पहला लुक भी उन्होंने रिलीज कर दिया है। दृश्यम 2 का ऑफिशियल फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर मेकर्स ने जारी कर दिया है।
इसी कहानी को याद दिलवाते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने दृश्यम 2 (Drishyam 2) का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने बताया कि इसका टीजर (Drishyam 2 Teaser) कल यानी शुक्रवार को रिलीज होगा। कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है न? विजय सालगोंकर एक बार फिर अपने परिवार के साथ वापस आ रहा है।’
अजय देवगन का पोस्ट
इस तस्वीर में अजय देवगन की ऑन स्क्रीन दोनों बेटियां और वाइफ के रोल में श्रिया शरन नजर आ रही हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने किसी का भी चेहरा नहीं दिखाया है। ठीक एक दिन पहले एक्टर ने फिल्म की कहानी में जो जो अहम सबूत दिखाए जाते हैं उन्हें शेयर करते हुए दर्शकों को फिल्म की कहानी याद दिलवाई थी। इस फिल्म में तबू (Tabu) भी लीड रोल में हैं।