December 23, 2024

जदयू ने केंद्र सरकार के खिलाफ हरलाखी में निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च

0

 

मधुबनी से मोहन झा

हरलाखी में विधायक के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय उमगांव में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला। दरअसल जदयू के द्वारा तय कार्यक्रम के तहत भाजपा की नीतियों का पोल खोल करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा इस मार्च का आयोजन किया गया। उमगांव अम्बेदकर चौक से लेकर बाजार चौक तक और फिर उसके बाद प्रखंड कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया।इस दौरान विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि आज भाजपा महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं कर रही है। बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने का काम रही है। इस साजिश को पर्दाफाश करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा यह जागरूकता रैली निकाली गई है। साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि भाजपा किस तरह से बिहार में एक साजिश रच रही है। भाजपा के इस सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

जदयू ने इसको लेकर लोगों से अपील किया कि भाजपा के द्वारा संप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश में नहीं आना है। उन्होंने आम जनों से भाईचारा बनाकर रखने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस में महिला पुरुष समेत काफी संख्या में नौजवान जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैनर और हाथ में झंडा लिए हुए उत्साही जदयू कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। मौके पर पूर्व जिप सदस्य व जदयू नेत्री सरिता देवी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, युगल किशोर यादव, मो आलम, रौशन नायक, गुलाब महतो, दीपक राय, डोमा पासवान, अब्दुल सुबहान उर्फ सितारे, मुन्ना साफी, सितेश राय, अतुल ठाकुर आदि शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!