भाजपा ने आधे दर्जन विधायकों को विभिन्न समितियों का सदस्य बनाकर प्रदेश में नई राजनीत शुरू की है,
पटना
मोहन झा
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को लोक लेखा समिति का सभापति, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा को शून्यकाल समिति का सभापति, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव को आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति का सभापति, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को पुस्तकालय समिति का सभापति, कृष्ण कुमार ऋषि को गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति का सभापति, प्रेम कुमार को बिहार विरासत विकास समिति का सभापति बनाया है। भारतीय जनता पार्टी बिहार में एक बार फिर पुराने नेताओं को समितियों में जगह देकर राजनीतिक रूप रंग बदलने का काम किया है।