किसानों का एक समूह प्रशिक्षण लेने उड़ीसा रवाना
मधुबनी
मोहन झा
किसानों का दल रवाना हुआ भारतीय जल संरक्षण संस्थान उड़ीसा में प्रशिक्षण प्राप्त करने ।यहां बताते चलें कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के किसानों को जल को संरक्षित कर खेती के गुर सीखने हेतु भारतीय जल संरक्षण संस्थान ,भुवनेश्वर ,उड़ीसा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु।
जिले के सभी प्रखंड के किसानों का दल आज सुबह ट्रेन के माध्यम से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए । भारतीय जल संरक्षण संस्थान में सभी किसान कम पानी में अधिक उपज एवं पानी को संरक्षित करते हुए खेती कैसे करें इसके बारे में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विधि से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा संस्थान के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन भी करेंगे ।
किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर तकनीकों को अंगीकृत कर खेतों में उपयोग करेंगे एवं जल का न्यायोचित उपयोग करते हुए अत्यधिक उपज प्राप्त करेंगे , जिससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा और हमारी जल संरक्षण भी होगी । प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रवाना दल में मधवापुर प्रखंड के प्रगतिशील किसान श्री दिनेश कुमार यादव ,खजौली प्रखंड के श्री विलट प्रसाद सिंह , जयनगर प्रखंड से जयनगर प्रखंड से श्री कैलाश कुमार झा ,लदनिया प्रखंड से श्री हरिओम कुमार इत्यादि किसान श्री विजय शंकर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के नेतृत्व में भाग लेने हेतु रवाना हुए।