December 23, 2024

नोएडाः सुपरनोवा बिल्डिंग के 18वें फ्लोर पर लगी आग, कारणों की जांच शुरू

0

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिल्डर कंपनी सुपरटेक  एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार सुर्खियों का कारण सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा  है। शनिवार देर शाम सुपरनोवा टावर की 18वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई। चपटों के साथ उठता धुआं काफी दूर से भी साफ देखा जा सकता था। वहीं पास में ही स्थित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि इमारत की 18वीं मंजिल पर स्थित एयर कंडीशन की बाहरी इकाई ने आग लगा गई थी।

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सबसे ऊंची इमारतों में से एक सुपरटेक की सुपरनोवा बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट बताया गया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!