वार्ड सदस्य ने किया घर-घर जाकर डस्टबिन वितरण
मधुबनी
खजौलीलोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इनरवा पंचायत के वार्ड दस में वार्ड सदस्य रामशिष सिंह स्वच्छता मित्र हेम लता के नेतृत्व में कचरा उठाई हेतु डस्टविन का वितरण किया गया। वही वार्ड के लोगों को पंजी पर आधार नंबर नोट कर हरा एवं नीला डब्बा वितरण किया वार्ड सदस्य श्री सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा की जोभी घरेलू कचरा होगा उसे यंत्र-तत्र ना फेंके रोज स्वच्छता मित्र रोज घर-घर जाकर उसका उठाव करेंगे वही इस मैके पर रंजन कुमार, अरुण कुमार, नवीन कुमार, दिनेश मंडल, रामेश्वर यादव,दुखनी देवी,जिबछी देवी एवं अन्य लोगों मैजुद थे।