बीडीओ ने किया कई मतदान केन्दों का निरीक्षण
खजौली मतदाता सूची से आधार को जोड़े जाने को लेकर रविवार को प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष कैंप का बीडीओ मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया एवं बीएलओ द्वारा मतदाता सूची से आधार को किये जा रहे संबद्ध कार्य का जायजा लिया। उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दतुआर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 284, 285, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंता ककरघट्टी स्थित मतदान केन्द्र संख्या 302, 303, 304, पंचायत भवन सरावे स्थित मतदान केन्द्र संख्या 291 के निरीक्षण के क्रम में वहां के बीएलओ को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की निर्धारित समय में इस कार्य को पूर्ण किया जाना है। इस मौके पर संबंधित मतदान केन्द्र के सभी बीएलओ भी उपस्थित थे।