बिहार से गरीबी को दूर करने के लिए भूमिसुधार है जरूरी: धीरेंद्र झा
हरलाखी
सहारा न्यूज़ ब्यूरो
प्रखंड मुख्यालय उमगांव के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाकपा-माले का 7वां ज़िला सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन केंद्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा, पर्यवेक्षक कॉमरेड वैद्यनाथ यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने किया।
इस दौरान शहीद स्थल तक मार्च निकाला गया और 90 के गोलीकांड में शहीद हुए 5 साथियों के स्मारक पर माल्यार्पण भी किया गया।कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि हाल के वर्षों में भाकपा माले के नेतृत्व में कई चर्चित भूमि के लिए संघर्ष हुए हैं और संगठन का विस्तार कई प्रखंडों में हुआ है। विस्तारित महागठबंधन की सरकार में सरकार का साथ देते हुए जनता की मांगों को त्वरित समाधान करने का काम करेंगे। बिहार में भूमिविवाद की बहुत लंबित समस्याएं हैं। जिसको लेकर सर्वे कराकर भूमिसुधार करके गरीबों व भूमिहीनों के बीच भूमि का बंटवारा किया जाए। ताकि बिहार से गरीबी को खत्म किया जा सके। इसके अलावा शिक्षा सुधार, ग्रामीण इलाकों में डिग्री कॉलेज की शुरुआत, बंद पड़े चीनी मील को चालू करने की पहल होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि भाकपा माले की अगुवाई में एकबार फिर लाल झंडा पूरे राज्य में फैल रहा है। लाल झंडा आंदोलन को मंज़बूत करना और विनाशकारी भाजपा को सत्ता से बाहर करना समय की मांग है। मधुबनी ज़िला को एकबार फिर अगुवाई करनी होगी।
मौके पर ध्रुव नारायण कर्ण, जिला कमिटी सदस्य भूषण सिंह, मदनचंद झा, श्याम पंडित अनिल सिंह, लक्षण राय, योगनाथ मण्डल, पिंकी सिंह, बेचन राम, उत्तिम पासवान, विजय दास, छात्र नेता मयंक कुमार, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।