विधायक ने मृतकों के परिजनों को दिया आर्थिक मदद, आगे भी हर संभव मदद का भरोसा
हरलाखी
सहारा न्यूज़ ब्यूरो
हरलाखी थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे हरिणे गांव में बीते दिनों निर्माणाधीन शौचालय के सेफ्टी टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की मौत मामले को लेकर हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने मृतकों के परिजनों से मिलकर मदद का हाथ बढ़ाया है। जहां विधायक ने चारों मृतक के परिजनों से बारी बारी मिलकर आर्थिक मदद भी की और आगे भी हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। इस दौरान परिजनों ने सरकारी सहायता मिलने में विलंब होने की शिकायत भी की। जिसको लेकर विधायक ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और स्थानीय कार्यकर्ता को मदद के लिए आगे आने की अपील भी की। विधायक ने कहा कि सेफ्टी टैंक की चपेट से आने से चार मजदूरों की मौत हृदय विदारक घटना है। पीड़ित परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं है। पीड़ित परिवार को सरकारी 4 लाख मुआवजा, पीएम आवास योजना, भरण पोषण के लिए नौकरी समेत हर संभव सहायता के लिए पहल किया जाएगा।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राजद अध्यक्ष रामचंद्र साह, युगलकिशोर यादव, मो आलम, रणवीर सिंह, सीतेश राय, स्थानीय पूर्व मुखिया दयानंद झा, मोहन झा, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, रौशन नायक व रामलोचन यादव सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।