दरभंगा: स्वच्छ भारत-सुंदर भारत” विषय पर सेमिनार का आयोजन
शनिवार को कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित दरबार हॉल में सीएसआर-ओएनजीसी के सहयोग से उन्नत भारत सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा “स्वच्छ भारत-सुंदर भारत” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूपसे सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशिनाथ झा, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, विधान पार्षद हरि सहनी, शिक्षाविद डॉ विद्यानाथ झा, विभागाध्यक्ष डॉ अजित सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शबनम लता, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्षक कमलाकांत झा, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैधनाथ चौधरी बैजू, उपस्थित हुए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति शशिनाथ झा, अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सहित उन्नत भारत के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच का संचालन सोनाली पाठक व सुधानन्दन झा ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात अमर जी राय के टीम द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा, भारत स्वच्छ होगा तो लोग स्वस्थ होंगे और जब लोग स्वस्थ होंगे तो भारत और अधिक गति के साथ प्रगति करेगा। यह संदेश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने पहले ही दे दिया है। मैं अभिषेक जी को धन्यवाद देता हूँ जो, वो हमारे संसदीय क्षेत्र में इतना बढियां कार्यक्रम का आयोजन किया है इससे पहले अपने संस्था के माध्यम से देशभर में जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम करते रहे हैं…अभिषेक जी युवा हैं और सभी युवाओं से आग्रह, स्वच्छ भारत सपनों को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाएं
साथ ही, इस मौके पर संस्था के द्वारा कला, संस्कृति और समाज के लिए विशेष योगदान देनेवालों को सम्मानित भी किया गया। इसमें, मिथिला के प्रसिद्ध गायक माधव राय ……
इस मौके पर, पत्रकार राहुल राय, निशांत झा, संस्था के उपाध्यक्ष नीतीश पांडेय, महासचिव निरंजन कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशांत कुमार झा मौजूद रहे।