December 23, 2024

पानापुर में पिकअप ने चार लोगों को रौंदा । दो की घटनास्थल पर ही हुई मौत ,दो की हालत गंभीर ।

0

पानापुर(सारण)
सतजोड़ा लखनपुर मुख्यमार्ग पर बेलौर गांव के समीप शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित पिकअप ने घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को रौंद दिया।इस घटना में दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सतजोड़ा बाजार से लखनपुर की तरफ जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया एवं अपने घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को रौंद दिया।

इस घटना में बेलौर गांव निवासी 81 वर्षीय तसरूद्दीन मियां एवं समरुद्दीन मियां की 47 वर्षीया पत्नी नासबुन बीवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि मोहम्मद हुसैन एवं रेशमा खातून घायल हो गयी।जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर दिया ।

इस बीच धक्का मारकर भाग रहा पिकअप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया ।ग्रामीणों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई की एवं स्थानीय चौकीदार को सौंप दिया।पिकअप चालक पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी भोला राय का 18 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र राय बताया जाता है।घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीखपुकार मच गयी।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग पर मृतकों के शव को रखकर जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की कतार लग गई ।

आक्रोशित ग्रामीण मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ रणधीर प्रसाद , थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं मशरक इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!