सीमा पर एसएसबी व पुलिस के बीच होगी समन्वय स्थापित:-आईजी
- आईजी ने पुलिस अधिकारी व एसएसबी के साथ पिपरौन बॉर्डर पर किया समन्वय बैठक
- बैठक में एसपी, एसडीपीओ व सीमावर्ती थानाध्यक्षों के अलावे एसएसबी अधिकारियों ने भी लिया भाग
-
मधुबनी/हरलाखी
भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस व एसएसबी जवानों के बीच समन्वय स्थापित होगी। इसके लिए पुलिस व एसएसबी अधिकारियों ने कमर कस ली है। बॉर्डर पर शराब की तस्करी की रोकथाम, अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़, नशीले पदार्थों के आवागमन पर रोक लगाने व राष्ट्रविरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस व एसएसबी के बीच समन्वय बनाकर चौकसी बरतने की जरूरत है।
उक्त बातें दरभंगा प्रमंडल के आईजी ललन मोहन प्रसाद ने पिपरौन एसएसबी कैम्प में आयोजित बैठक में कही। वे शनिवार को दोपहर पिपरौन बॉर्डर पर पहुंचकर पुलिस व एसएसबी 48 वीं वाहिनी के साथ बैठक में भाग लिए। बैठक में आईजी ने मधुबनी एसपी सुशील कुमार, एसएसबी डिप्टी कमांडेंट विशाल राज, बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला समेत अन्य अधिकारियों के साथ बॉर्डर पर होने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा किये और अधिकारियों को और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य संपादित करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसपी ने कहा कि शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस सक्रिय है। उत्पाद पुलिस को ड्रोन कैमरे से शराब तस्करों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश है। वहीं एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि हमारे जवान बॉर्डर पर 24 घंटे गश्ती करते हैं। रात में बॉर्डर पर नाईट विजन कैमरे के साथ चौकसी की जाती है। बॉर्डर पर तस्करी की रोकथाम व राष्ट्रविरोधी तत्वों से निपटने के लिए हमारे जवान प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान पुलिस बल ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सभी अधिकारियों ने मिलकर कैम्प में पौधरोपण भी किया।
मौके पर पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान, खिरहर थाना के एसआई दिनेश ओझा, हरलाखी के एएसआई अबुल कलाम एजाज, आरपी यादव समेत महिला पुलिस बल एवं दर्जनों पुलिस बल व एसएसबी जवान मौजूद थे।