December 23, 2024

Salman Khan बने मोगैम्बो और गब्बर

0

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही अपने फेमस टेलीविजन रियलिटी शो `बिग बॉस 16` (Bigg Boss 16) के साथ वापसी करने जा रहे हैं। मेकर्स ने शो का प्रोमो Bigg Boss 16 Promo) तो पहले ही जारी कर दिया था। अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो गब्बर सिंह और मोगैम्बो के समय के सभी प्रतिष्ठित बॉलीवुड खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किए लेकिन बाद में उन्हें डिलीट कर दिया। हालांकि, चैनल द्वारा हटाए जाने के बाद, सलमान और `बिग बॉस` के प्रशंसकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो की रिकॉर्डिंग साझा कर दी है। इसमें उनका अंदाज काफी शानदार दिख रहा है।

पहले प्रोमो में, दबंग स्टार को `शोले` से खलनायक गब्बर सिंह (Salman Khan as Gabbar Singh and Mogambo) के रूप में कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है, जो हाथ में एक बेल्ट के साथ पहाड़ पर चढ़ता है, और कहता है, “50-50 कोस दूर जब बच्चा रात को जागेगा तो मां कहेगी, ‘बेटा सो जा वर्ना बिग बॉस आ जाएगा’। बिग बॉस 16 गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा।”

जैसा कि वायरल प्रोमो में दिखाया गया है, ‘बिग बॉस सीजन 16’ का प्रीमियर 1 अक्टूबर, 2022 को केवल कलर्स टीवी पर होगा। दूसरे प्रोमो में, सलमान को `मिस्टर इंडिया` से मोगैम्बो के रूप में एक कुर्सी पर बैठे और कहते हुए देखा जा सकता है, “मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा। क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से। बिग बॉस सीजन 16 गेम बदलेगा क्यूंकी अब बिग बॉस खुद खेलेगा।”

प्रोमो सामने सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए और अपकमिंग सीज़न के बदले थीम को लेकर उत्सुक दिखे। इस साल के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। ऐसा लगता है कि मेकर्स इस साल कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा करने को लेकर ज्यादा सतर्क हैं।

वहीं खबरों की मानें तो शहनाज गिल सलमान खान के साथ ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट करती देखी जा सकती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान खान अगली बार एक एक्शन कॉमेडी फिल्म `किसी का भाई किसी की जान` में पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा, उनके पास कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ भी है, जो 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!